Apprenticeship kya hai? Aavedan kaise karein? in hindi

Apprenticeship kya hai? Aavedan kaise karein? in hindi

Share with Your friends

आई टी आई कर चुके विद्यार्थीयों के लिए apprenticeship करना एक अच्छा विकल्प होता है (आईटीआई के बाद क्या करें ?, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ) ।वर्तमान समय में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी एवं प्राइवेट प्रतिष्ठानों में apprenticeship ट्रेनिंग हेतु रिक्तियां उपलब्ध हैं. इस लेख में हम apprenticeship kya hai ?, apprenticeship के लिए आवेदन कैसे करें?, जानने का प्रयास करेंगे। यहाँ आपको apprenticeship पोर्टल पंजीयन संबंधी जानकारी पूरी डिटेल्स में दी जा रही है। apprenticeship पोर्टल पर पंजीयन पूरी तरह निःशुल्क होता है. इस लेख को पढ़ने के बाद आपको नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करने में मदद मिलेगी –

  1. Apprenticeship पोर्टल kya hai?
  2. रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  3. अपने प्रोफाइल को अपडेट कैसे करें ?
  4. रिक्तिओं की जानकारी कैसे देखें ?
  5. आवेदन कैसे करें?

1. Apprenticeship पोर्टल kya hai?

भारत सरकार नें Apprenticeship act 1961 को प्रभावी रूप से लागू करने तथा apprenticeship के कार्य को गति देने के उद्देश्य से अगस्त 2016 को National apprenticeship promotion scheme (NAPS) स्कीम लांच की है। इस स्कीम के अंतर्गत apprenticeship संबंधी कार्यों के लिए पूर्व में www.apprenticeship.gov.in पोर्टल बनाया था , जिसे वर्तमान में बदलकर www.apprenticeshipindia.org कर दिया है। वर्तमान समय में अप्रेंटिसशिप सम्बन्धी सभी कार्य इस नए पोर्टल पर ही किये जा रहे हैं। इस नए पोर्टल सम्बन्धी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में आगे मिलेगी। इस पोर्टल पर apprenticeship ट्रेनिंग करने के इच्छुक स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही ऐसे प्रतिष्ठान जो अपने प्रतिष्ठान में apprenticeship ट्रेनिंग करवाना चाहते हैं वे भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, तथा vacancy भी प्रदर्शित कर सकते हैं. इस प्रकार से प्रदर्शित vacancy पर विधार्थी या तो स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या फिर प्रतिष्ठान अगर चाहे तो स्टूडेंट्स को डायरेक्ट एप्रोच कर के पोर्टल से माध्यम से ही ट्रेनिग हेतु ऑफर कर सकते हैं.

अब तक आपने जाना की अप्रेंटिसशिप पोर्टल की हेल्प से आप क्या क्या कर सकते हैं. अब हम जानेंगे कि अप्रेंटिसशिप एनरोलमेंट नंबर क्या होता है. Apprenticehsip पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक यूनिक नंबर मिलता है. इस नंबर को अप्रेंटिसशिप एनरोलमेंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर कहते हैं. ट्रेनी के लिए यह नंबर A से शुरू होता है.

आगे हम जानेंगे कि अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है .

यह भी देखें : ITI ke baad kya karein ?

2. रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Apprenticeship पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर वेबब्राउज़र पर जाकर www.apprentceshipindia.org टाइप करना है। इसके बाद एंटर बटन दबाते ही इस तरह का पेज ओपन होगा ।

इस पेज के ओपन होने पर आपको register ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे दिए गए इमेज में दिख रहे ऑप्शन दिखाई देंगे । इन ऑप्शन को arrow से मार्क किया गया है।

Apprenticeship kya hai? Aavedan kaise karein? in hindi

अब यहाँ arrow द्वारा प्रदर्शित ऑप्शन (Candidate) पर क्लिक करना हैं इसके बाद आपको एक फ्रॉम ‘Candidate Registration’ ओपन होगा।

Apprenticeship kya hai? Aavedan kaise karein? in hindi

इस फॉर्म में निम्न जानकारी भरें –

  • Name
  • Fathes/Mother/Spouse Name
  • Relationship
  • Date of Birth
  • Gender
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Password (जो passwordआप बनाना चाहते हैं )

इतनी डिटेल भरने के बाद फॉर्म में नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करने पर आपको Apprenticeship nummber प्राप्त हो जायेगा । इसे साथ ही आपको आपके mail id पर एक एक्टिवेशन लिंक प्राप्त होगा, जिसपर आपको क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कन्फर्म करना होगा।

Apprenticeship kya hai? Aavedan kaise karein? in hindi

अब आपको पोर्टल पर Login कर के अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना है। इसके लिए आपको लॉगिन पर जाकर अपना mail id और पासवर्ड इन्सर्ट करना है। Login करने के बाद आपको Complete your profile पर क्लिक करने पर नीचे दिखाई गई फोटो जैसा फॉर्म ओपन होगा जिसमे निम्न जानकारी भरी जानी है ।

Apprenticeship kya hai? Aavedan kaise karein? in hindi

About Me

About Me मे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स डालनी है। इस सेक्शन में निम्न जानकारी कम्पलीट करें –

  • Category
  • Disability/Divyang ( If applicable )
  • Candidate Signature (Upload image of signature)
  • State of domicile
  • Supporting Documents (upload documents)

Contact Detail:

Contact Details सेक्शन में अपने एड्रैस की जानकारी भरें।

Education:

Education सेक्शन में अपनी हायर क्वॉलिफ़िकेशन डिटेल्स डालना है। और साथ ही Attach Documents सेक्शन मे क्वॉलिफ़िकेशन संबंधी डॉक्युमेंट अपलोड करना है। इसी सेक्शन में अपनी technical education सम्बन्धी डिटेल्स (ITI, polytechnicआदि) भी डालें।

Preference:

आप जिस सेक्टर में काम करने के इच्छुक हैं उसकी डिटेल्स Preferenceसेक्शन में भरें ।

Aadhar verification:

इस सेक्शन में आपको अपना आधार नंबर डालकर Aadhar verificationकरना हैं।

ये सारी जानकारी कम्पलीट करके सबमिट करने पर आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो जाएगी।

3. अपने प्रोफाइल को अपडेट कैसे करें ?

रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर हमको अपनी क्वॉलिफ़िकेशन एड़ करना हो, एड्रैस अपडेट करना हो, कांटैक्ट डीटेल अपडेट करना हो या कुछ बेसिक जानकारी अपडेट करनी हो तो हम अपनी प्रोफ़ाइल को अपडेट भी कर सकते हैं ।प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए हमे login करने के बाद Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Profile मे जो भी update या change करना है आसानी से कर सकते हैं।

4. रिक्तिओं की जानकारी कैसे देखें ?

Apprenticeship ट्रेनिंग हेतु किसी प्रतिष्ठान में vacancy है या नहीं इसकी जानकारी हम इस पोर्टल से पता कर सकते हैं. और vacancy होने पर आवेदन भी पोर्टल पर ही ऑनलाइन कर सकते हैं. vacancy देखने के लिए हमें पोर्टल के Apprenticeship Opportunities मेनू पर जाना होता है. apprenticeship पोर्टल परApprenticeship Opportunities आप्शन ,Home tab के ठीक बायें तरफ है. Apprenticeship Opportunities पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा वो इस तरह दिखेगा.

Apprenticeship kya hai? Aavedan kaise karein? in hindi
Establishment search

इसमें बाएं तरफ चार विकल्पों की मदद से प्रतिष्ठान खोजकर उसमे उपलव्ध vacancies देखी जा सकती हैं. प्रतिष्ठान का नाम पता होने पर हम उसे यहाँ दिए गए search bar की मदद से सर्च कर सकते हैं.

5. आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए हम Apprenticeship Opportunities आप्शन की मदद से प्रतिष्ठान के प्रोफाइल पर जाते हैं, जहां से रिक्तिओं (vacancies) की जानकारी मिलती है. यहाँ रिक्तिओं वाले सेक्शन में Apply वाला लिंक होता है. इस Apply लिंक पर क्लिक करने पर एक विंडो ओपन होती है. इसमें अपना apprenticeship login details डालकर login कर Apply बटन पर क्लिक करने पर आवेदन हो जाता है .

इस प्रकार से हम apprenticeship ट्रेनिंग के लिए अपना पंजीयन कर के आवेदन कर सकते हैं. आप स्वयं पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश करें , और उसमें किसी प्रकार की प्रोब्लम आने पर हमें comment के माध्यम से बता सकते हैं. अगर आप apprenticeship संबधी और जानकारी चाहते हैं तो comment सेक्शन में लिख सकते हैं.

Comments

    1. यह प्रॉब्लम मुझे भी कई बार face करना पड़ती है. पर चिंता मत करो दो तीन बार try करना फॉर्म submit हो जायेगा. अगर फिर भी ना हो तो मुझे रिप्लाई करना.

  1. Sir portal ko open kese kre online aavedan keye gye form ki ingormation bhi milegi kya es par

    1. Hari Singh G, Article ko pura padhe. puri procedure samjhaai gai h. Ek ek step follow krte hue try karen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *